ये मेरे प्रेम की परकाष्ठा ही तो है ...
जिसने मुझे तुम्हारी राधा और तुम्हे मेरा श्याम बना दिया ....
'हाँ' राधा ही तो हूँ मैं ..
अपने श्याम की राधा ...
जिसने तुम्हे खो कर भी
उम्र भर के लिए पा लिया...
तुम्हारे कदमो की धुल अपनी
मांग में लगा लिया !!
किसी सृंगार की अब चाह नहीं मुझको ..
तुम्हारे प्यार से अपने रूप को सजा लिया !!
तुम्हे पूज पाऊं ..ऐसी तकदीर नहीं 'तो क्या' ..
अपने मन मंदिर में तुमको ..देव सा बसा लिया !!
मुझे तुम्हारी राधा और तुम्हे मेरा श्याम बना दिया ....
तेरे नाम के संग मेरा नाम .. लिखा हो जैसे "राधा - श्याम" ...
जिसने मुझे तुम्हारी राधा और तुम्हे मेरा श्याम बना दिया ....
'हाँ' राधा ही तो हूँ मैं ..
अपने श्याम की राधा ...
जिसने तुम्हे खो कर भी
उम्र भर के लिए पा लिया...
तुम्हारे कदमो की धुल अपनी
मांग में लगा लिया !!
किसी सृंगार की अब चाह नहीं मुझको ..
तुम्हारे प्यार से अपने रूप को सजा लिया !!
तुम्हे पूज पाऊं ..ऐसी तकदीर नहीं 'तो क्या' ..
अपने मन मंदिर में तुमको ..देव सा बसा लिया !!
मुझे तुम्हारी राधा और तुम्हे मेरा श्याम बना दिया ....

No comments:
Post a Comment