Thursday, 25 August 2011

कोशिश ....तुम्हे भूलने की ...

याद है मुझे..
वादा किया था मैंने तुमसे ..
तुम्हे भूल जाने का वादा ...

लेकिन इक बात कहूँ ...
"सुनोगे तो हंसोगे "
तुम्हे भूलने की कोशिश करते करते
"कब और कैसे"
खुद को भूल कर तुम्हे जीने लगी
पता ही नहीं चला ...

आज जब याद आया ..
"की मुझे तो तुम्हे भूलना था"
तो बहुत देर हो चुकी है ...

"मैं " तो "मैं " रही ही नहीं ...
"मैं" तो "तुम" बन चुकी हूँ ..

अब तुम्ही कहो ..
किसे भूलना है
"तुम्हे" या "खुद को" ....

1 comment:

साथ

उन दिनों जब सबसे ज्यादा जरूरत थी मुझे तुम्हारी तुमने ये कहते हुए हाथ छोड़ दिया कि तुम एक कुशल तैराक हो डूबना तुम्हारी फितरत में नहीं, का...