Sunday, 3 February 2019

लड़कियाँ .. रेड लाइट एरिया

जिन दिनों
उन्हें पढ़ना चाहिये था,
ककहरा, सपने, बचपन
उन्हें पढ़ाया जा रहा था,
देह, बिस्तर, ग्राहक..... !!अनुश्री!!

No comments:

Post a Comment

साथ

उन दिनों जब सबसे ज्यादा जरूरत थी मुझे तुम्हारी तुमने ये कहते हुए हाथ छोड़ दिया कि तुम एक कुशल तैराक हो डूबना तुम्हारी फितरत में नहीं, का...