Monday, 3 October 2011
मेरी याद
पता है मुझे,
नहीं याद आती मैं तुम्हे,
तुम्हारी 'स्मृति' में कहीं भी नहीं हूँ मैं,
लेकिन यकीं दिलाती हूँ तुम्हे,
'वो' वक़्त भी आएगा,
'जब तुम' याद करोगे मुझे,
'पुकारोगे',
जोर जोर से आवाज़ दोगे मुझे,
पर 'मैं'.. मैं नहीं आउंगी,
क्यूँ कि 'तब'.. हाँ 'तब'
चिर निंद्रा में लीन हो चुकी होउंगी मैं,
इस ब्रह्माण्ड में विलीन हो चुकी होउंगी मैं... !!अनु!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
साथ
उन दिनों जब सबसे ज्यादा जरूरत थी मुझे तुम्हारी तुमने ये कहते हुए हाथ छोड़ दिया कि तुम एक कुशल तैराक हो डूबना तुम्हारी फितरत में नहीं, का...
-
आज रह - रह कर तुम्हारे ख्याल का जेहन में कौंध जाना.. 'मेरी सहेली' तुम्हारा बहुत याद आना, वो हमारी 'तिकड़ी' का मशहूर होना, इक ...
-
'देह' स्त्री की, जैसे हो, कोई खिलौना, पता नहीं, 'कब' 'किसका' मन मचल पड़े, 'माँ' 'माँ' यही खिलौन...
-
'पापा' आपका जाना दे गया इक रिक्तता जीवन में, असहनीय पीड़ा मेरे मन में.. 'माँ' आज भी बातें करती है लोगों से, लेकिन उसकी बातो...
No comments:
Post a Comment