Friday 21 August 2015

'कैक्टस'

उन दिनों
जब हारने लगा था
'मन',
टूटने लगी थी 'आस',
'वो' मन की जमीन पर
खुरच - खुरच कर
लिखने लगी थी 'जीत'।
आस के अनेकानेक दिये
जोड़ कर उसने उम्मीद का
एक नया सूरज
तैयार कर लिया।
तपते रेगिस्तान के बीच
प्यास से जल कर
मर जाने की बजाय उसने
तय कर लिया
'कैक्टस' हो जाना !!अनुश्री!!

No comments:

Post a Comment

साथ

उन दिनों जब सबसे ज्यादा जरूरत थी मुझे तुम्हारी तुमने ये कहते हुए हाथ छोड़ दिया कि तुम एक कुशल तैराक हो डूबना तुम्हारी फितरत में नहीं, का...