कुछ लड़कियाँ
ज़िन्दा रहती हैं,
ज़ख़्म और आँसू
साथ ले कर,
उनके हाथों में,
प्रेम की लकीरें नहीं होतीं,
उन्हें नसीब नहीं होता
चाहत, खुशी, उम्मीद,
वो सिर्फ़ छले जाने
के लिए होती हैं,
उन्हें छला जाता है
एक बार, दो बार
कई-कई बार,
इतनी बार कि उन्हें
नफरत हो जाती है
प्रेम से,
और फिर उन्हें
रोज़ ही
होने लगता है
प्रेम......!!अनुश्री!!
ज़िन्दा रहती हैं,
ज़ख़्म और आँसू
साथ ले कर,
उनके हाथों में,
प्रेम की लकीरें नहीं होतीं,
उन्हें नसीब नहीं होता
चाहत, खुशी, उम्मीद,
वो सिर्फ़ छले जाने
के लिए होती हैं,
उन्हें छला जाता है
एक बार, दो बार
कई-कई बार,
इतनी बार कि उन्हें
नफरत हो जाती है
प्रेम से,
और फिर उन्हें
रोज़ ही
होने लगता है
प्रेम......!!अनुश्री!!
No comments:
Post a Comment