Thursday, 19 August 2021

प्रेम में पगी लड़कियाँ,


प्रेम में पगी लड़कियाँ,
जीती हैं,
प्रेयस की जिन्दगी में,
सबसे अहम होने का
भरम लेकर,
कि नहीं जानती वो,
उनकी अहमियत
घटती - बढ़ती रहती है,
जरुरत के हिसाब से ...!!अनुश्री!!

No comments:

Post a Comment

साथ

उन दिनों जब सबसे ज्यादा जरूरत थी मुझे तुम्हारी तुमने ये कहते हुए हाथ छोड़ दिया कि तुम एक कुशल तैराक हो डूबना तुम्हारी फितरत में नहीं, का...