Thursday 19 August 2021

जाने क्यूँ,

जाने क्यूँ,
थाम रखी है कलाई अपनी,
जबकि एक चुप ओढ़ कर,
बिखेर देना था वजूद,
प्रेम को नज़र लग जाने के बाद याद आया
कि बाँध देना था, एक नज़रबट्टू,
प्रेम की बाँह से,
चाँद को बादलों से घिरते देख,
तड़प उठती है चाँदनी,
ऐसी मौत नहीं माँगी थी उसने
उसे तो जीना था चाँद की बाहों में,
रेत के महल उड़ जाते हैं,
तेज हवा से झोंको से,
कितना मुश्किल होता है,
पानी पर कहानी लिखना,
कि कुछ सपने होते हैं,
सिर्फ बन्द
पलकों के लिए... !!अनुश्री!!

No comments:

Post a Comment

साथ

उन दिनों जब सबसे ज्यादा जरूरत थी मुझे तुम्हारी तुमने ये कहते हुए हाथ छोड़ दिया कि तुम एक कुशल तैराक हो डूबना तुम्हारी फितरत में नहीं, का...