Friday 19 June 2015

'रंगरेज'

भोर की उनींदी आँखों में 
उपजा एक ख्याल, 
प्रेम 'रंगरेज' भी तो है, 
रंग देता है, 'मन', 
'सपने', 'जीवन' 
और हाँ 'ख्याल' भी, 
तुम्हें याद है न, 
हमारा अनायास मिल जाना, 
पता नहीं कब 
वक़्त ने जड़ दिया था 
वो रंगीन पन्ना 
हमारे जीवन में, 
वो 'एक दिन' 
हमारे पुरे जीवन का 'सार', 
जाते वक़्त तुमने कहा, 
'मौसम' 
लौट कर आने के लिए जाते हैं, 
लेकिन हर बार 
मौसम के साथ 
रंगों का आना 
तय तो नहीं होता न, 
जाने, इस मौसम के रंग, 
मुझसे मिले न मिलें, 
मुझपर खिलें न खिलें !!अनुश्री!!

No comments:

Post a Comment

साथ

उन दिनों जब सबसे ज्यादा जरूरत थी मुझे तुम्हारी तुमने ये कहते हुए हाथ छोड़ दिया कि तुम एक कुशल तैराक हो डूबना तुम्हारी फितरत में नहीं, का...